Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEवायरल वीडियो की जाँच में कोटा निलंबित करनें की संस्तुति

वायरल वीडियो की जाँच में कोटा निलंबित करनें की संस्तुति

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जिले में राशन वितरण प्रणाली का आखिर क्या हाल है यह गाहे-बगाहे हर किसी को पता है| लेकिन जानकारी होनें के बाद भी अक्सर गांधी जी बीच में आकर सब खुला खेल फर्रुखाबादी कर देते है| जिससे उपभोक्ताओं को उसका हक नही मिल पाता| ताजा मामला बीते दिन संज्ञान में आया जब एक कोटेदार का काली करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ| जिसमे वह कोटा चलाने के अपने सारे गुणा-गणित बताकर अधिकारियों के ऊपर पर भी भ्रष्टाचार की कालिख पोतनें का प्रयास कर रहा है| मामला संज्ञान में आनें पर डीएम नें जाँच के आदेश दिये थे| जाँच में अब कोटेदार पर शिंकजा कस सकता है| फिलहाल कोटेदार के अनुबंध को निलंबित करनें की संस्तुति कर डीएम को रिपोर्ट भेज दी गयी है|
दरअसल बीते दिन थाना राजेपुर के ग्राम कड़क्का का कोटा मजरा बिचपुरिया निवासी सुरेश यादव के नाम है। राशन वितरण उसका पुत्र अजयवीर उर्फ अजवू से कराता है| बीते दिन एक उपभोक्ता नें उसका पूरा मामला कैमरे में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया| जिसके बाद हड़कंप मच गया| कोटेदार पुत्र नें वायरल वीडियो में साफ कहा कि अधिकारियों आदि को देकर कुल 20 हजार काली कमाई बचती है|
इसके साथ ही यह भी कहा कि प्रति उपभोक्ता वह एक किलो कम राशन देता है| इस हिसाब से तो वह अब तक हजारों कुंतल गरीबों का निबाला डकार चुका है| उसका वीडियो वायरल होनें के बाद आलाधिकारियों के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक इंद्रजीत यादव ने गाँव पंहुचकर तारावती ,लक्ष्मी, सिया देवी, सावित्री देवी, पूनम, सरिता, सहित करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों नें अपने वयान दर्ज कराये| जिससे कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की तलवार लटक गयी है|  पूर्ति निरीक्षक नें बताया कि ग्रामीणों के वयान दर्ज किये है| रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी|
कोटा निलंबन की संस्तुति डीएम को भेजी
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेंश कुमार मौर्य नें बताया कि जाँच के आधार पर कोटे को निलंबित करनें की संस्तुति डीएम को भेजी गयी है| इसके साथ ही कोटेदार के खिलाफ अन्य पहलुओं की जाँच की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments