फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीते लगभग 13 दिन से लापता युवक का शव गंगा किनारे पड़ा मिला| घटना की सूचना पर पंहुचे परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया है| पुलिस नें कंकाल का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
दरअसल पड़ोसी जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी विंदर सिंह वर्मा नें बीते 30 जून को थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि उनका 25 वर्षीय पुत्र प्रीतम सिंह उर्फ विजय वर्मा 29 मई को घर से अपाचे बाइक लेकर लापता हो गया| पुलिस नें थाने में प्रीतम की गुमशुदगी दर्ज कर ली| पुलिस अभी जाँच ही कर रही थी कि शनिवार को थाना क्षेत्र के गंगा किनारे एक युवक का कंकाल पड़ा मिला| जिस पर शिनाख्त के लिये परिजनों को पुलिस नें सूचना दी| सूचना मिलने पर विंदर सिंह उनका पुत्र तेजराम व दामाद सुखवीर मौके पर आ गये| उन्होंने कपड़ों आदि से उसकी शिनाख्त प्रीतम उर्फ विजय के रूप में की|
जिससे पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गयी| दारोगा जितेन्द्र पटेल नें तत्काल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतक के बहनोई सुखवीर नें बताया कि प्रीतम की मौसी कल्लू नगला में रहती थी| लेकिन वह अक्सर पड़ोसी गाँव जंजाली नगला निवासी प्रेमिका पूजा से मिलने चला जाता था| बीते दिनों वह पूजा को भगाकर ले गया और परिजनों के लाख प्रयास के बाद शादी का लालच देंने पर वापस लौटा और पूजा को उसके घर छोड़ दिया|
मृतक प्रीतम के भाई तेजराम नें थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि प्रीतम की हत्या उसके दोस्त उदयवीर पुत्र राजाराम, रामू पुत्र हरीराम, ललित पुत्र बबलू, अनुज पुत्र विश्राम निवासी जंजाली नगला नें की है| तेजराम नें पुलिस को बताया कि उदयवीर की बहन पूजा को प्रीतम भगा कर ले गया था| इसी खुन्नस में में उसकी हत्या की गयी|
पुलिस नें नही की कोई कार्यवाही , भागता रहा मृतक का परिवार
मृतक के पिता विंदर का आरोप है कि उसने बीते दिनों ही पुलिस को हत्या होनें की आशंका जाहिर की थी लेकिन पुलिस नें उसको खोजने का प्रयास नही किया| हत्या होनें के बाद पुलिस सक्रिय हुई|
सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा नें बताया कि घटना के सम्बन्ध में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया| जल्द घटना का खुलासा होगा|