Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचुनावी रंजिश में मारपीट-पथराव, चार लहुलुहान

चुनावी रंजिश में मारपीट-पथराव, चार लहुलुहान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पंचायत चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले| जिसमे दोनों पक्षों के चार लोग लहुलुहान हो गये| उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ से तीन हालत गंभीर होंने पर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर सोमवंशी में चुनावी रंजिश के चलते जमकर जबाबी पथराव हो गया| इस दौरान फायरिंग किये जाने की भी चर्चा है| पथराव और मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग राकेश दुबे, विरेश दुबे, अनिल दुबे, संजीब पुत्र श्रीपाल गंभीर रूप से घायल हो गये| बाइक भी क्षतिग्रस्त की गयी|
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष देवेश कुमार मौके पर पंहुचे और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया| जहाँ हालत गंभीर होनें पर राकेश, विरेश और अनिल को डॉ० प्रमित राजपूत के द्वारा लोहिया अस्पताल रिफर किया| थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें बताया चुनावी रंजिश में पथराव हुआ है| फायरिंग नही हुई| तहरीर आनें पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments