फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते दिनों बरगद का विशाल पेंड बिना अनुमति के काटनें के मामले में जेएनआई नें प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था| जिसके बाद हरकत में आये विभाग नें कृषि विभाग के स्टोर कीपर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सीएचसी के निकट स्थित राजकीय बीज भंडार के परिसर में विशाल बरगद और नीम का पेंड था| जिसे बिना वन विभाग की अनुमति के काट दिया गया| वट वृक्ष कटने की खबर जेएनआई नें प्रमुखता से प्रकाशित की| जिसका वन विभाग नें संज्ञान लिया|
वन विभाग के वन वीट प्रभारी गौंटिया रेंज परषोत्तम सिंह नें शुक्रवार को थाने में आरोपी स्टोर कीपर पद प्रावधिक फूलचन्द्र पुत्र मनसुख के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 4 व 10 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है| जाँच दिनेश चंद्रा को दी गयी है|
यह भी पढ़े- वट-साबित्री की पूजा के कुछ देर बाद बिना अनुमति के काट डाला विशाल बरगद