फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिले में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों नें सरकार को जमकर कोसा और पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों पर लगाम लगानें का प्रयास किया|
शहर के लालदरवाजा स्थित रोडबेज बस अड्डे के सामने जिलाध्यक्ष विजय कटियार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुए| जिलाध्यक्ष नें कहा कि आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोरोना से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। पेट्रोल उत्पादों की कीमत बढ़ाकर केंद्र सरकार आमजन का शोषण कर रही है। महंगाई से आमजन की कमर टूट गई है, लेकिन केंद्र को इसकी कोई चिंता नहीं। पेट्रो उत्पादों में हो रही बढ़ोत्तरी का सीधा असर महंगाई के रूप में सामने आ रहा है।
नगर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला नें साफ तौर पर भाजपा सरकार पर जनता का शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम साबित हुई है। बढ़ती पैट्रोल डीजल की क़ीमतों के साथ सभी चीजों के दामो में भारी बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की कमर पूरी तरह टूट गई है। सरकार अगर जल्द ही इस महंगाई पर लगाम नही लगती तो कांग्रेस सड़को पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी नें कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर ध्यान नहीं दे रही। वह सिर्फ चुनावों में अपना ध्यान दे रही है। जब केंद्र में कोंग्रेस सरकार थी, डीजल पेट्रोल के दाम 50 से 55 रुपये थे, गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये का था। अब सभी के रेट बढ़कर लगभग दोगुने हो गए हैं। कांग्रेसी नारे लिखी पट्टियाँ लेकर पंहुचे| जिस पर लिखा था अक्कड-बक्कड़ बम्बे बोल 90 डीजल व 100 पेट्रोल| रमेश कठेरिया, बीना शर्मा, दीपक मिश्रा, इमरान अंसारी आदि रहे|प्रदर्शन के दौरान पुलिस से कांग्रेसियों की नोकझोंक
रोड़बेज बस अड्डे के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस कर्मियों की नोकझोंक हुई|
प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष के घरों पर पुलिस रही तैनात
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में कांग्रेसियों के आंदोलन करने की भनक लगते ही प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह यादव व जिलाध्यक्ष विजय कटियार के आवास पर पुलिस का पहरा रहा|