Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसमर के निकट पड़ा मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका

समर के निकट पड़ा मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) समर के निकट पड़ी झोपड़ी में सो रहे वृद्ध ग्रामीण का शव जमीन पर पड़ा मिला | उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादपुर मजरा नदसा निवासी 65 वर्षीय महेश कुमार बीती रात लगभग 8 बजे गाँव से 200 मीटर दूर अपने समर के निकट झोपड़ी में सो रहे थे| लेकिन रोज की भांति वह सुबह 5 बजे घर नही आये तो उनकी पौत्री प्रिया चाय लेकर झोपड़ी पर गयी तो महेश का शव जमीन पर पड़ा मिला|
प्रिया नें बाबा की मौत की सूचना घर आकर अपने पिता मनोज कुमार को दी| जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| मनोज नें डायल 112 को सूचना दी| जिसके बाद डायल 112, कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार बिंद , निरीक्षक दिवाकर सिंह, फिल्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड आदि मौके पर आ गये| मृतक की पत्नी मायादेवी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया |मृतक महेश के कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर मिट्टी लगी थी| इसके साथ ही आँख पर चोट भी मिली| फिलहाल पुलिस और परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नही दिखे|
प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार नें जेएनआई को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| जाँच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही होगी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments