Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEतत्कालीन थानाध्यक्ष, दारोगा व भाजपा नेता सहित 6 के खिलाफ तहरीर

तत्कालीन थानाध्यक्ष, दारोगा व भाजपा नेता सहित 6 के खिलाफ तहरीर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पूर्व सैनिक की भूमि पर कब्जा करनें के मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष, दारोगा व भाजपा नेता सहित आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें के लिए तहरीर दी गयी है|
दरअसल शहर कोतवाली के पांचाल घाट निवासी पूर्व सैनिक श्रीपाल सिंह का थाना राजेपुर के ग्राम चाचू[पुर में खेत है| पूर्व सैनिक नें उसके खेत पर भाजपा नेता रमेश राजपूत द्वारा कब्जा करनें का आरोप लगाया| जिसमे थाना पुलिस और चकबंदी विभाग व राजस्व विभाग के कर्मियों को भी संलिप्त बताया|
पूर्व सैनिक नें मंगलवार को थाने में तहरीर दी| जिसमे कहा कि इससे पूर्व शिकायत की गयी थी| लेकिन तत्कालीन दारोगा संजय यादव नें उसमे फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण दर्शा दिया| लिहाजा पूर्व सैनिक नें तत्कालीन थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार, दारोगा संजय यादव, भाजपा नेता रमेश राजपूत, लेखपाल प्रदीप कुमार, कानून-गो सुरेश चन्द्र, सहायक चकबंदी अधिकारी नरेश चन्द्र कनौजिया के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करनें लिए तहरीर दी|
थानाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments