Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजनपद के थानाध्यक्षों व चौकी इंचार्जों की तैनाती में बड़ा फेर बदल,...

जनपद के थानाध्यक्षों व चौकी इंचार्जों की तैनाती में बड़ा फेर बदल, पढ़े पूरी सूची

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जनपद के कई थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्जों की तैंनाती में बड़ा फेरबदल किया है| जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गयी है|
एसपी नें थानाध्यक्ष कंपिल जेपी यादव को मानिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया है| प्रभारी निरीक्षक महिला थाना विनीता सारथी को परिवार परामर्श केंद्र का प्रभारी बनाया है| प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद राकेश कुमार को थानाध्यक्ष कमालगंज, मानिटरिंग सेल प्रभारी दिलीप कुमार बिन्द को प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद बनाया गया है| थानाध्यक्ष मऊदरवाजा जेपी शर्मा को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है| पुलिस लाइन में तैंनात निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह को कंपिल का थानाध्यक्ष बनाया गया है| कमालगंज थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह को थानाध्यक्ष मऊदरवाजा, यातायात प्रभारी देवेश कुमार को थानाध्यक्ष राजेपुर बनाया गया है| राजेपुर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार को एंटी रोमियों सेल, प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र को थानाध्यक्ष महिला थाना,  मोहम्मदाबाद की मदनपुर चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह को थानाध्यक्ष शमसाबाद बनाया गया है|
थानाध्यक्ष शमसाबाद आरके रावत को लाइन हाजिर किया गया है| नवाबगंज में तैनात दारोगा विधासागर तिवारी को शहर कोतवाली के नखास चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| कायमगंज के मंडी चौकी इंचार्ज आनन्द शर्मा को कोतवाली फतेहगढ़, कोतवाली मोहम्मदाबाद से दारोगा सरताज अहमद को नवाबगंज के बबना चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| कायमगंज के कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार भारती को थाना शमसाबाद भेजा गया है| थाना शमसाबाद से दारोगा विक्रम सिंह को कोतवाली फतेहगढ़, पुलिस लाइन में तैनात भभूति प्रसाद को कमालगंज, नखास चौकी इंचार्ज शंकरानन्द को नवाबगंज भेजा गया है|
शहर के पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी को कोतवाली मोहम्मदाबाद को मोहम्मदाबाद की मदनपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| मोहम्मदाबाद पखना चौकी इंचाजर अमित कुमार को थाना अमृतपुर भेजा गया है| अमृतपुर के कस्बा चौकी इंचार्ज बृजेश बाबू तिवारी को लाइन हाजिर किया गया है| अमृतपुर से अजय कुमार को मोहम्मदाबाद, रामशरण यादव को शहर कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है| शहर कोतवाली के एसएसआई को मो० अकरम को थाना मऊदरवाजा का एसएसआई बनाया गया है| घुमना चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी को थाना मऊदरवाजा की बीबीगंज चौकी इंचार्ज बनाया गया है|
बीबीगंज चौकी इंचार्ज मीनेष पचौरी को कोतवाली फतेहगढ़ भेजा गया है| कोतवाली फतेहगढ़ से सीमा पटेल को थाना मऊदरवाजा भेजा गया हुई | कोतवाली फतेहगढ़ से धनपाल सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद की पखना चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| फतेहगढ़ की सिबिल लाइन चौकी इंचार्ज रहमत खां को कायमगंज के कस्बा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| फतेहगढ़ से दिनेश यादव को राजेपुर व अभय सिंह को मोहम्मदाबाद भेजा गया है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद से शैलेन्द्र सिंह को फतेहगढ़ भेजा गया है| सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज जितेन्द्र चौधरी को थाना राजेपुर भेजा गया है| फतेहगढ़ से सुरेंश चन्द्र को जहानगंज, जहानगंज से दलवीर सिंह को फतेहगढ़, जहानगंज से जगभान सिंह को लाइन हाजिर किया गया है| एस एसआई कायमगंज संतोष कुमार शर्मा को सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज बनाया गया है| बबना चौकी इंचार्ज विनोद कुमार को कायमगंज का एसएसआई बनाया गया है|
दारोगा रईश कुमार को कायमगंज से फर्रखाबाद, राजेपुर से संजय कुमार मौर्य को कंपिल, मोहन सिंह को कंपिल से मेरापुर, कमालगंज से संजय यादव को कायमगंज, दारोगा राम प्रकाश कश्यप को कमालगंज से जहानगंज, विजय कुमार को कम्पिल से कमालगंज, सुहेल खां को मेरापुर से कायमगंज, कायमगंज से सादाब खां को मेरापुर, मेरापुर से सुनील कुमार सिसौदिया को कायमगंज के कुआं खेड़ा चौकी इंचार्ज, कुआं खेड़ा चौकी इंचार्ज दीपक कुमार को मोहम्मदाबाद भेजा गया है| मऊदरवाजा को सोमवीर सिंह को थाना नवाबगंज, नवबागंज से नितिन कुमार को  फतेहगढ़, राजेपुर से सुबोध यादव को कायमगंज, पुलिस लाइन से दारोगा रामशंकर को कंपिल भेजा गया है|
मऊदरवाजा की बजरिया चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को फतेहगढ़, फतेहगढ़ में तैनात पंकज सिंह को बजरिया चौकी इंचार्ज बनाया गया| राजेश कुमार को मऊदरवाजा से अमृतपुर, मोहम्मदाबाद से हरीओम त्रिपाठी को शहर की पांचाल घाट चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| तिकोना चौकी इंचार्ज जितेन्द्र पटेल को कमालगंज भेजा गया है| पुलिस अधीक्षक के पीआरओ अवधेश अवस्थी को तिकोना चौकी का इंचार्ज बनाया गया है|
एंटी रोमियों सेल के दारोगा रजनेश यादव को उपनिरीक्षक यातायात बनाया गया है| गोपाल जी तिवारी को प्रभारी सदर मालखाना के साथ ही अंगुष्ठ छाप कार्यालय का भी सम्पादन करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments