Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क पर निकले एसपी, मास्क न लगाने वालों को फटकारा

सड़क पर निकले एसपी, मास्क न लगाने वालों को फटकारा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को जिले में कोरोना कर्फ्यू हट गया| तमाम अपील के बावजूद तमाम लोग मास्क पहनने को तैयार नहीं हैं। जिसके चलते  पुलिस के अधिकारी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे। एसपी अशोक कुमार मीणा ने शहर के मुख्य बाजार में भ्रमण कर बगैर मास्क लगाए घूम रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई।
एसपी ने कोविड-19 गाइड लाइन को न मानने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर एसपी अशोक कुमार मीणा नें  अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ शहर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान एसपी ने राह चलते लोगों से मास्क पहनकर दो गज की दूरी बनाने की अपील की। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकानों के बाहर दो गज की दूरी बनाकर गोले बनाये जाएं ताकि ग्राहकों के बीच दूरी बनी रहे। साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग करें। इस दौरान बगैर मास्क वाहन चलने वालों का चालान भी किया गया। कुछ दुकानों में ग्राहकों की भीड़ होने पर और मास्क का प्रयोग न करने पर एसपी ने जमकर फटकार लगाई।
एस  ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। सभी लोग नियमों को मानें वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने जनता से अपील की है कि अपने परिवार और बच्चों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करायें । मास्क पहनकर निकलें, सेनेटाइजर से बार-बार हाथों धोयें और दो गज की दूरी बनाकर रखें। कर्फ्यू खुलनें का मतलब कोरोना का खतरा अभी टला नही है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments