Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा ने सुबोध यादव को घोषित किया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी

सपा ने सुबोध यादव को घोषित किया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी में चली काफी उठा पटक के बाद आखिर सपा सुप्रीमों नें फर्रुखाबाद का जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ० सुबोध यादव को घोषित कर दिया है|
दरअसल विगत दिनों हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा नें सर्वाधिक सीटों पर अपना कब्जा जमाया| सर्वाधिक सदस्य जीतने के बाद से ही सपा नें अन्दर खाने से अध्यक्ष कि कुर्सी पर पुन: कब्जा जमानें की पैंतरेबाजी शुरू कर दी थी| पूर्व मंत्री पुत्र सचिन यादव अपनी बहन मोनिका यादव के लिए पार्टी नेतृत्व से टिकट मांग रहे थे| वहीं दूसरी तरफ डॉ० सुबोध यादव नें टिकट के लिए अपनी दावेदारी की थी|
सभी की निगाहें सपा सुप्रीमो के फैसले पर टकटकी लगाये बैठीं थी| गुरुवार को सपा सुप्रीमों नें आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी पूर्व व्लाक प्रमुख सुबोध यादव को घोषित कर दिया| डॉ० सुबोध यादव नें जेएनआई को बताया कि पार्टी सुप्रीमो नें उन्हें प्रत्याशी बनाया है| सपा एक जुट होकर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेगी|
चुनाव समिति के निर्देशन में होगा चुनाव
जिला महासचिव मंदीप यादव नें बताया कि चुनाव सम्पन्न करानें के लिए जिला निगरानी समिति का गठन होगा| एक जुटता के साथ चुनाव लड़ा जायेगा| पार्टी सुप्रीमो का निर्णय सभी के लिए सर्वमान्य है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments