Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसिर में गोली लगनें से घायल युवक ने दम तोड़ा

सिर में गोली लगनें से घायल युवक ने दम तोड़ा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते दिन सिर में गोली लगनें से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम हरपालपुर कोला सोता निवासी 34 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र प्रेमपाल के सिर में गोली लगनें से गंभीर हो गया| जिसे लोहिया अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था| जहाँ से उसे रिफर कर दिया गया था| उसकी बीती रात उपचार के दौरान सैफई मेडिकल कालेज में मौत हो गयी| सुनील के पिता प्रेमपाल नें मौत की पुष्टि की| उसकी मौत की खबर से परीवार में कोहराम मच गया| मृतक की पत्नी मुन्नी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के एक 11 वर्षीय पुत्र सूर्य प्रताप व 8 वर्षीय पुत्री वर्षा है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments