Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWयूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू,

यूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू,

लखनऊउत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के ल‍ि‍ए  और बढ़ा द‍िया गया है। अब यह सारे यह कर्फ्यू 31 मई सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर फैसला लिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को 31 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू का मकसद तभी कामयाब होगा जब प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा। सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है। वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।
कैसे बढ़े पाबंदियों के कदम
16 अप्रैल : शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक यानी रविवार की साप्ताहिक बंदी
20 अप्रैल : शुक्रवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक यानी शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी
29 अप्रैल : शुक्रवार रात आठ से मंगलवार सुबह सात बजे तक यानी शनिवार, रविवार और सोमवार की साप्ताहिक बंदी
03 मई : कोरोना कर्फ्यू को छह मई तक बढ़ाया
05 मई : कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक के लिए विस्तर
09 मई : कोरोना कर्फ्यू  को अब 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया।
16 मई : कोरोना कर्फ्यू  को अब 24 मई तक के लिए बढ़ाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments