फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नंदी सेना के प्रमुख सहित व उसके भाई सहित पांच के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस नें गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है|
दरअसल शहर के मोहल्ला रायदीपचंद निवासी विक्रांत अवस्थी व उनके भाई विकास के घर से भारी मात्रा में आईपीएल सट्टे का पैसा बरामद कर भाई को गिरफ्तार किया था| तभी से नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी पर पुलिस नजरें लगाये थी| गुरुवार को विक्रांत अवस्थी उसइ भाई विकास के साथ में ही राहुल व रेलवे रोड सिल्वर साइन टाकीज के सामने निवासी विकास राजपूत और आकाश ठाकुर के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है|