Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांसो के सारथी: शहर की आबो हवा बदलनें को पटेल पार्क में...

सांसो के सारथी: शहर की आबो हवा बदलनें को पटेल पार्क में किया पौधारोपण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पेड़ हमें मुफ्त में जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं और जानलेवा कार्बनडाई आक्साइड को अवशोषित करते हैं। पेड़ों के महत्व को हमें समझना होगा और इसके महत्व को लेकर प्रचार-प्रसार करना होगा। पौधे लगाने की मुहिम चलानी होगी। सालगिरह जैसे पुण्य अवसरों पर पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए| यह कहना है जेएनआई की मुहीम ‘सांसो के सारथी’ से जुड़कर पौधारोपण करनें वाले सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों का|
मंगलवार को भी लगातार जेएनआई की मुहीम सांसो के सारथी अभियान से जुड़कर पौधारोपण किये जाने का दौर जारी रहा| अंतराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के जिलाध्यक्ष आदित्य दीक्षित व नमामि गंगे के जिला संयोजक रवि मिश्रा नें अपनी टीम के साथ शहर के पटेल पार्क में बरगद आदि के पौधों का रोपण किया| उन्होंनें कहा कि इस समय पर्यावरण सुरक्षित रखना आम आदमी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। कारण विकास की अंधी आंधी हरियाली को उजाड़ने में जुटी हुई है। आज का युवा पर्यावरण प्रदूषण के दूरगामी परिणामों को समझ नहीं रहा है। हमें इसके लिए जनजागरण अभियान चलाना होगा तथा पर्यावरण प्रदूषण के दुष्परिणामों से सावधान करना होगा। जेएनआई की मुहीम से सभी को प्रेरणा लेकर कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल का जिम्मा लेना चाहिए| जिससे पर्यावरण असंतुलन के होनें वाले आगामी नुकसान से आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके|
इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए हम सभी को अपने-अपने घरों पर पौधे लगाने चाहिए। मोहल्ले में पड़ी खाली जमीन पर पेड़ लगाकर उसे हरा भरा बनाना चाहिए। अभियान की सफलता तो तब है जब लोग पुत्र जन्म की खुशी में पौध लगा कर हरित क्रांति का आगाज करना शुरू करें और उपहार में भी पौधे भेंट दें|
संजय प्रजापति, सचिन गुप्ता, छोटू दिवाकर आदि रहे|
आप भी जुड़ सकते हैं जेएनआई की मुहीम से
जेएनआई के अभियान से जुड़े और पीपल या आक्सीजन देंनें वाले पौधे का रोपण करते फोटो भेजें हम आपकी फोटो के साथ खबर प्रकाशित करेंगे| (7355278516 या 91 99354 62960 पर व्हाट्सएप करें फोटो)

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments