Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदवा किट का वितरण कर ग्रामीणों को सिखाये कोरोना से बचाव के...

दवा किट का वितरण कर ग्रामीणों को सिखाये कोरोना से बचाव के तरीके,

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कोरोना महामारी के बीच लोगों को जागरूक करनें और उन्हें दवा किट उपलब्ध करानें के साथ ही बीडीओ नें गाँव में चौपाल लगाकर लोगों का हौसला बढ़ाया|
खंड विकास अधिकारी गगनदीप नें शनिवार को ग्राम कड़क्का, अलीगढ़ और मोहद्दीपुर व निबिया में चौपाल लगायी और लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया| सभी को अपने घर के बाहर अकारण ना निकलनें की नसीहत दी| ग्रामीणों को बार-बार हाथ धोते रहनें की सलाह भी दी गयी| इसके साथ ही बीडीओ नें ग्रामीणों को कोरोना दवा किट का वितरण भी किया| एडीओ पंचायत अजीत पाठक आदि लोग रहे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments