फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ईद पर कोविड गाइड लाइन का पालन कराने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को ईदगाह से लेकर मस्जिद तक में पुलिस फोर्स तैनात रही। शहर के चौक, नेहरु रोड, नई व पुरानी ईदगाह समेत अन्य मोहल्ले में नियम का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे। त्यौहार को लेकर किसी तरह का बखेड़ा न हो, इसके लिए संवदेनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में विशेष नजर रखी जा रही है। सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से ही घरों में नमाज अदा करने व ईद मनाने की अपील की जा रही थी। ईद मनाने का ऐलान होते ही सभी सीओ सिटी नितेश कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य आदि नें थानेदारों को आवश्यक निर्देश जारी किये। सुरक्षा के साथ ही कोविड गाइड लाइन का पालन कराना भी जरूरी है, ताकि संक्रमण न फैले। लोगों ने भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा और घरों में रहकर घरों में ही नमाज पढ़ी और कोरोना वायरस से मुक्त करनें की दुआ की| मोबाइल और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपने रिश्तेदारों व परिचितों को ईद की मुबारकबाद दी| नेहरु रोड स्थित जामा मस्जिद के बाहर भी फोर्स जमा रहा| शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष जेपी शर्मा आदि रहे|