Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEजेठ का लड़का महापापी, चाची की गोली मारकर हत्या करनें में भतीजे...

जेठ का लड़का महापापी, चाची की गोली मारकर हत्या करनें में भतीजे सहित दो पर केस

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) इश्क में दीवानें युवक नें रिश्तो की सारी मर्यादाओं का गला घोटकर अपनी सगी चाची के साथ ही जिन्दगी गुजारनें के सपनें देख डाले| जब चाची को परिवारिक लोगों नें दबाब बनाकर उसकी गिरफ्त से मुक्त कराया तो उसने वह कर डाला जिसका किसी को सपनें में भी आभास नही था| उसने अपनी चाची की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी| पुलिस ने मृतका के जेठ के पुत्र और उसकी ननद के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस आरोप की तलाश में जुटी है|
दरअसल बीते दिन थाना क्षेत्र के ग्राम नथुआपुर निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमारी वर्मा पत्नी जय लाल वर्मा की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी| जेएनआई नें भी हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला होनें का शक जाहिर किया था| घटना के बाद मृतका राजेश कुमारी के भाई राहुल पुत्र रामसहाय निवासी फिरोजपुर डोलना कासगंज की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के जेठ महेंद्र के पुत्र गोविन्द व ननद के पुत्र आनन्द पुत्र रामबहादुर निवासी सपा खेड़ा गुरसहायगंज कन्नौज  के खिलाफ 302 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया है| राहुल नें कहा की गोविन्द अपनी चाची राजेश कुमारी को दिल्ली भगा ले गया था| परिवार के दबाब डालने के बाद उसे वापस किया गया| जिससे गोविन्द भीतर ही भीतर आक्रोशित हो गया| इसी आक्रोश के चलते उसने राजेश कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी|
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करनें के बाद जाँच थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह को दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments