Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअच्छी पहल: प्रयाग नारायण अस्पताल मुफ्त में देगा ओपोडी परामर्श

अच्छी पहल: प्रयाग नारायण अस्पताल मुफ्त में देगा ओपोडी परामर्श

फर्रुखाबाद:(जेएन आई ब्यूरो) कोरोंना महामारी के महा संकट काल नें शहर के प्रयाग नारायण अस्पताल नें एक सकारत्मक पहल की है| अस्पताल की तरफ से मुफ्त में नि:शुल्क ओपीडी परामर्श उपलब्ध करानें के लिए एक व्हाट्सएप नम्बर जारी किया है|
आवस् विकास स्थित प्रयाग नारायण अस्पताल के चिकित्सक डॉ० अरविन्द गुप्ता व डॉ० कविता शर्मा नें बताया कि वर्तमान के हालात काफी कठिन है| लिहाजा आम आदमी तक चिकित्सीय सुबिधा पंहुचानें के लिए उनकी तरफ से मोबाइल नम्बर 7054111999 जारी किया गया है| जिससे कोई भी अपनी समस्या को व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिये भेजकर नि:शुल्क ओपीडी परामर्श ले सकता है| जिससे किसी बीमारी की समस्या से ग्रसित व्यक्ति को घर बैठे फिलहाल प्राथमिक परामर्श मिलेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments