Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद, दो को खुलेगा भाग्य

प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद, दो को खुलेगा भाग्य

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद की 87 न्याय पंचायतों में गांव की सरकार के लिए गुरुवार को मतदान छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिला, क्षेत्र, ग्राम पंचायत सदस्य समेत ग्राम प्रधान पद के 8662 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई। जो अब दो मई को खुलेगी। कोई बड़ी घटना नहीं होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मतपेटियों के सील होने के साथ ही प्रत्याशियों की हार-जीत भी इन्हीं में बंद हो जाएगी। हालांकि किसके पाले में जीत मिली और किसके में हार, यह दो मई के बाद पता चल सकेगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए कुल 11 लाख 77 हजार 904 मतदाताओं में खासा उत्साह रहा।
गुरुवार की सुबह सात बजे ही से शुरू हुआ मतदान देर शाम तक जारी रहा| जिले के 908 मतदान केन्द्रों के 1964 बूथों में शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत वोटिग हुई। हालांकि छह बजे मतदान का समय खत्म होने के बाद भी बूथों में लंबी कतारें लगी है। कई बूथों पर रात आठ बजे तक मतदान होता रहा|
केवल ग्राम पंचायत सदस्य में ही पदों के सापेक्ष प्रत्याशियों की संख्या कम है। अन्य में यह संख्या कई गुनी अधिक है।मतदान समापन के बाद देर रात तक मतपेटियों को सील कर स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाता रहा| यहां जनता द्वारा किया गया प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला दो मई को होने वाली मतगणना तक सुरक्षित रहेगा। दो मई को मतगणना में पता चला जाएगा कि किसके गले में हार पड़ेगा और किसे हार का मुंह देखना होगा। राजेपुर थाना क्षेत्र गांव दौलतपुर चकई में देर शाम 8 बजे तक मतदान चला| कमालगंज के गांव गाैसपुर बूथ संख्या 327 पर भी लगभग 7 बजे तक मतदान हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments