फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) बीती रात प्रधान पद के 500 मतपत्र बूथ के भीतर से चोरी होने से हड़कंप मच गया। बाद में डीएम-एसपी ने लगभग डेढ़ घण्टे बाद मतदान शुरू कराया।
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जैतपुर प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 116 में डियूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी रोबिन विशन ने सूचना दी कि तड़के कुछ प्रत्याशी के समर्थक चाय देनें आये थे। चाय लेनें से मना कर दिया। जिसके बाद सुबह जब चेक किये तो 500 मतपत्र प्रधान पद के गायब थे।
जिससे मतदान डेढ़ घण्टे बाधित रहा। सूचना पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा फोर्स के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने मतपत्र का सीरियल नम्बर नोट कराकर प्रत्याशियों को समझाकर मतदान शुरू कराया।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों को समझाकर मतदान शुरू करा दिया गया है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। मतपत्र गायब होने के मामले में जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।