Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूनम सोमबंशी, शिल्पी व इशुव का नामांकन दाखिल

पूनम सोमबंशी, शिल्पी व इशुव का नामांकन दाखिल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जिला पंचायत चुनाव में पूनम सोमवंशी नें नामांकन कराकर चुनाव प्रचार तेज किया| वहीं प्रधान पद के लिए शिल्पी सोमवंशी व इशुव पटेल ने सादगी के साथ नामाकंन कर दिया|
शनिवार को राजेपुर वार्ड नम्बर 2 से प्रत्याशी पूनम सोमबंशी अपने पति विजय सोमवंशी आदि परिजनों के साथ नामांकन करनें पंहुची| उन्होंने अपना नामांकन जिला मुख्यालय में जाकर दाखिल किया| नामांकन के बाद पूनम नें कहा कि वह आधी आबादी (महिलाओं) की समस्याओं का निस्तारण करानें का प्रयास करेंगी| इसके साथ ही जरूरत मंद की मदद का उनका संकल्प हमेशा रहता है| नामांकन के साथ ही उन्होंने अपना प्रचार तेज कर दिया|
नगरिया जवाहर से प्रधान पद की प्रत्याशी शिल्पी सोमवंशी नें राजेपुर विकास खंड में अपना नामांकन दाखिल किया| उनके पति रिंकू सोमबंशी साथ में रहे| शिल्पी ने कहा कि यदि जनता नें उन्हें मौका दिया तो गाँव की तस्वीर बदलनें का प्रयास होगा|
ग्राम अलीगढ़ से प्रधान पद के प्रत्याशी इशुव पटेल नें भी शनिवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया| इशुव नें कहा कि जनता की सेवा करना उनका कर्तव्य होगा| गाँव के हर जरुरत मंद को सरकार की योजनाओं से जोडनें का प्रयास किया जायेगा |

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments