Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपकी खड़ी गेंहू की हजारों बीघा फसल पर बरसी आग

पकी खड़ी गेंहू की हजारों बीघा फसल पर बरसी आग

फर्रुखाबाद:(राजेपुर, शमसाबाद, मोहम्मदाबाद) जिले के अलग-अलग जगहों पर लगी आग से हजारों बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं, किसानों का कहना है कि फसल जलने के बाद वह अब दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।
राजेपुर संवाददाता
क्षेत्र के ग्राम अलादपुर भटौली की कटरी में खड़े गेंहू में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी|  जिससे आग नें देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया| इसके साथ ही जनपद की सीमा से लगे शाहजहाँपुर, नौगाँव, वीरपुर व जनपद के मौलागंज गाँव का सैकड़ो बीघा गेंहू जल कर धुआं हो गया| काफ समय बाद दमकल पंहुची लेकिन वीरपुर के आगे रास्ता ना होनें के चलते निकल नही सकी लिहाज उसे वापस जाना पड़ा|
मोहम्मदाबाद संवाददाता
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहिला जबाहर नगर निवासी रनवीर पुत्र कामता प्रसाद के खेत में भीषण आग लगने से काफी गेंहू जल गया| आग की लपटें कई किलोमीटर दूर देखीं गयीं| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
शमसाबाद संवाददाता
ग्राम इस्लामनगर व मजरा दादूपुर केरी नगला से सुल्तानगंज खरेटा तक भीषण आग लग गयी| आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पंहुचे| जिससे आग लगनें से सैकड़ों बीघा खेत में पका खड़ा गेंहू राख हो गया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments