फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा नेता रहे बॉबी यादव की भाभी बढ़पुर व्लाक प्रमुख रीता यादव को बीजेपी नें पार्टी की जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची में शामिल किया है| पूरी भाजपा में एक पदाधिकारी पार्टी को नही मिला जो चुनाव में कमल खिला सकता| यह उस भाजपा की बात हो रही है जिसकी सत्ता वर्तमान में हर जगह है| सूची जारी होनें के बाद यह सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है की गैरो करम-अपनों पे सितम!
दरअसल भाजपा नें बुधवार को जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी कर दी| सूत्र बताते है कि जिला पंचायत प्रत्याशियों के चयन में संगठन से जनप्रतिनिधियों के करीबियों को टिकट की थमा कर मैदान में उतारा गया|
भाजपा की जारी हुई सूची में राजेपुर प्रथम से अंजू राजपूत, द्वितीय से विनीता देवी, तृतीय से अनुराग सिंह को प्रत्याशी बनाया है| वहीं राजेपुर व शमसाबाद सीट से अवनीश शाक्य, शमसाबाद प्रथम से दामोरदार राजपूत, द्वितीय से कुंवर जीत सिंह, तृतीय से वीरेंद्र कठेरिया, चतुर्थ से अंजना गंगवार, कायमगंज प्रथम से ज्योति गुप्ता, द्वितीय से प्रवेश कोरी, तृतीय से उदय वीर शाक्य, कायमगंज चतुर्थ से अमरदीप दीक्षित, कायमगंज पंचम अशोक वर्मा, नवाबगंज प्रथम से वीके गंगवार, नवाबगंज द्वितीय से सुशील राजपूत, नवाबगंज तृतीय राहुल शाक्य, मोहम्मदाबाद प्रथम क्रान्तिदेवी, द्वितीय सुषमा शाक्य, तृतीय बदन सिंह लोधी, चतुर्थ से महावीर राजपूत, पंचम से अनुज राठौर, कमालगंज प्रथम से अमित राजपूत, कमालगंज द्वितीय से रीना राठौर, कमालगंज तृतीय सीमा राजपूत, चतुर्थ से डॉ० राजपाल सुमन, पंचम से रोहतास वर्मा, कमालगंज षष्टम से पूर्व में सपा कई पदों पर रहे बॉबी यादव की भाभी व्लाक प्रमुख बढ़पुर रीता यादव को प्रत्याशी बनाया है| सूत्रों की माने तो उन्हें टिकट दिलानें में एक जनप्रतिनिधि नें अहम भूमिका अदा की है| वहीं बढ़पुर प्रथम से लक्ष्मी देवी, द्वितीय से संतोष राजपूत व तृतीय से अंकिता राना को प्रत्याशी बनाया है| भाजपा जिलाध्यक्ष नें जेएनआई को बताया कि आवेदकों का चयन पूर्ण रूप से पार्टी ने पारदर्शिता से किया है|