फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) रेलवे ट्रेक पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की| जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गये|
थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम अचरा तकीपुर निवासी 18 वर्षीय प्रेम पाल शर्मा पुत्र श्रीनिवास रविवार को सुबह कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरसिंह के निकट महेंद्र सिंह के आम के बाग के सामने रेलवे ट्रेक पार कर रहा था| लापरवाही के चलते उसने ट्रेन को नही देख पाया और उसकी ट्रेन की चपेट में आनें से मौत दो गयी|
घटना की सूचना से कोहराम मच गया| मौके पर पंहुचे मृतक के पिता श्रीनिवास ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे का दिमाग का इलाज चल रहा है| बीती ररात वह घर से कही चला गया था| जिसके बाद उसकी रविवार को ट्रेन से कटनें से मौत हो गयी| माँ साधना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| दारोगा शादाब खान मौके पर पंहुचे और पुलिस नें शव का पंचनामा भरा|
रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आनें से युवक की मौत
RELATED ARTICLES