Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिला पंचायत सदस्यों की सीटों के लिए आवेदकों के नामों पर हुआ...

जिला पंचायत सदस्यों की सीटों के लिए आवेदकों के नामों पर हुआ मंथन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी पंचायत चुनाव की दृष्टि से जनपद की समस्त जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर विधानसभा बार बैठक करके आवेदकों के नाम पर विचार विमर्श एवं बैठक संपन्न की।
शुक्रवार को बैठक में भाजपा जिला संगठन प्रभारी पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम चेयरमैन बाबूराम निषाद ने दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी पंचायत चुनाव की दृष्टि से जनपद की समस्त जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर विधानसभा बार बैठक करके आवेदकों के नाम पर विचार विमर्श एवं बैठक संपन्न की। इस दौरान उन्होंने सदर,अमृतपुर, भोजपुर एवं कायमगंज विधानसभाओं की बैठक संपन्न की।
जिला संगठन प्रभारी बाबूराम निषाद ने बताया संगठन के पंचायत चुनाव की दृष्टि से आगामी 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के तहत समस्त जिला पंचायत सदस्य सीटों पर प्राप्त आवेदकों के नामों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया प्रत्याशी चयन के लिए संगठन में लोकतांत्रिक व्यवस्था को महत्व देते हुए प्रत्येक आवेदकों पर विस्तृत चर्चा हुई है|
विधान सभा स्तर पर अलग-अलग बैठकें आयोजित करके एक-एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं के नाम पर विचार किया गया है। जिला स्तर पर पैनल बनाकर क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय से भाजपा समर्थित उम्मीदवार का नाम चयनित होकर प्रदेश कार्यालय स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। कार्यकर्ताओं से सेक्टर एवं बूथ स्तर पर जुट जाने के लिए निर्देश दिये हैं। भाजपा का संगठनात्मक ढांचा सबसे मजबूत है भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित दल है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव की जनता को मिल रहा है इसलिए गांव की जनता भाजपा के नेतृत्व पर ही विश्वास रखती है सपा बसपा कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों ने सत्ता में रहते हुए जन लाभ नहीं पहुंचाए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन कल्याण के उद्देश्य से गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया। इसलिए भाजपा पंचायत चुनाव में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर कर पंचायत चुनाव जीतेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया जनपद की समस्त जिला पंचायत सदस्य सीटों पर प्राप्त आवेदकों के नाम पर विचार विमर्श किया गया। पार्टी का लक्ष्य शत प्रतिशत समस्त सीटों पर समर्थित प्रत्याशी जीते। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आवेदकों के नाम पर विचार विमर्श के बाद प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे इसके बाद पार्टी संगठन चुनाव प्रचार के लिए उतरेगा।
जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री सुनील रावत, जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला चुनाव संयोजक दिनेश कटियार, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments