Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशार्ट सर्किट की आग से रिटायर्ड बैंक कर्मी की गृहस्थी स्वाहा

शार्ट सर्किट की आग से रिटायर्ड बैंक कर्मी की गृहस्थी स्वाहा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रिटायर्ड बैंक कर्मी के बंद मकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लगनें से लाखों का सामान जलकर राख हो गया| बमुश्किल आग पर काबू पाया| लेकिन तब तक लाखों का सामान जल गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महादेव प्रसाद स्ट्रीट कुचिया निवासी देवेंद्र श्रीवास्तव बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटायर्ड  कर्मचारी है| शनिवार सुबह वह लगभग 8:30 बजे वह अपनी पत्नी रोमी पुत्र हर्ष के साथ लखनऊ गए हुए थे घर पर ताला लगा हुआ था| लगभग 10:30 बजे मोहल्ले के रामनरेश राजपूत का पुत्र कार्तिक तथा मोहल्ले के ही ओपी सक्सेना ने देवेंद्र के घर से आग की लपटें और धुआं उठते देखा इसकी जानकारी उन्होंने मोहल्ले वालों को दी| जानकारी पर मोहल्ले के काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए और लालू सक्सेना ने देवेंद्र श्रीवास्तव को फोन पर जानकारी दी|
मोहल्ले वालों ने उनके कहने पर घर के ताले तोड़कर पड़ोसी किरन शुक्ला के समर चला कर आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें पूर्व सभासद राम जी मिश्रा के पुत्र मंटू मिश्रा और दीक्षित चुटैल भी हो गये| लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नवीन रस्तोगी, अनूप सक्सेना, सनी दीक्षित, श्याम दीक्षित, कमल सक्सेना आदि लोगों ने आग पर काबू पाया|  तब तक एसी, फ्रीज, डबल बेड व सोफा आदि लाखों का सामान जलकर राख हो गया|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments