ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले ज़िन्दा हैं, हम वो हैं जहॉ मुश्किलें शर्मिदा हैं

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नि:शुल्क दिव्यांग चार दिवसीय शिविर के अंतिम दिन भी दिव्यांग बड़ी संख्या में उमड़े| उन्हें सही सलाह के साथ ही पैरों पर खड़ें होनें को हौसले के रूप में उपकरण दिये गये| जिससे उनकी उम्मीद की राह आसान हो गयी| शिविर में आये दिव्यांगो को देखकर किसी कवि की एक लाइन याद आ गयी- की ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले जिन्दा हैं, हम वो हैं जहॉ मुश्किलें शर्मिदा हैं!
नगर के एनएकेपी डिग्री कालेज के सामने आयोजित हुए कैम्प में शुकवार को अंतिम दिन अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य दिव्यांगों की ख़ुशी में शामिल हुए| उन्होंने ट्रस्ट की तरफ से दिव्यांगो को उपकरण और भोजन वितरित किये| भाजपा नेत्री व समाज सेवी डॉ० रजनी सरीन व एनएनसाध ट्रस्ट के द्वारा आयोजित हुए शिविर में शुक्रवार को कुल 110 पंजीकरण हुए| जिसमे 7 ट्राई साईकिल, 4 व्हील चेयर के साथ ही वैशाखी, कैलिवर, व जूते वितरित किये गये| इस दौरान आयोजक राकेश साध, राजन महेश्वरी, रोहित गर्ग, उदय पाल, अमर साध व छोटू आदि रहे|