फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पंचायत चुनाव में गांवों के दूसरी बार बदल रहे आरक्षण जानने के लिए शनिवार को दावेदार बेचैन रहे। सुबह से ही वह ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काटते रहे। अफसरों, कर्मचारियों और अपने संपर्क में आए लोगों से आरक्षण सूची प्रकाशन की जानकारी लेने की होड़ मची रही। इस दौरान अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हाई कोर्ट नें सरकार को आरक्षण का नया फार्मूला दिया है| जिसके तहत जिला प्रशासन ने प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य के पदों का आरक्षण तय करने का काम भी लगभग पूरा कर लिया। शनिवार को दोबारा से आरक्षण की सूची जारी होनीं है| लिहाजा दावेदार सुबह से ही आरक्षण सूची के बारे में जानकारी लेने में जुटे रहे| ब्लॉक कार्यालय से लेकर विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय तक दावेदारों की भीड़ लगी रही। हर कोई अपने संपर्क के जरिए आरक्षण के बारे में जानकारी जुटाने में लगा रहा। अफवाहों के चलते विकास भवन और ब्लॉकों में चुनाव से संबंधित पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों से संबंधित नोटिस देखने के लिए भीड़ लगी रही।
आरक्षण की जानकारी जुटाने डीपीआरओ कार्यालय में होती रही भागदौड़
RELATED ARTICLES