फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) चोरी की 13 बाइकों सहित पुलिस नें तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है|
थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रावत व स्वाट टीम प्रभारी जय प्रकाश शर्मा नें संयुक्त रूप से अलेपुर रोड़ कब्रिस्तान के पास से रापेंद्र पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी मोहन नगला पटियाली कासगंज, सुशील दीक्षित पुत्र अश्वनी कुमार निवासी मालियान राजा का रामपुर एटा, जगदीश उर्फ गबदे पुत्र राम बिहारी निवासी बबना गढिया नवाबगंज को गिरफ्तार किया|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि आरोपियों के पास से 13 बाइकें व एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है| तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है|
चोरी की 13 बाइकों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES