दुकान कब्जे के विवाद में फायरिंग से जख्मी बालक का पिता गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) दुकान कब्जे के विवाद में हुई फायरिंग में एक बालक संदिग्ध रूप से जख्मी हो गया| वहीं पुलिस नें घायल बालक के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया|
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विराहिमपुर जागीर निवासी कुलदीप शर्मा के घर गाँव के किनारे है| जिसमें बनी दुकानों में ग्राम मिलकिया निवासी बालिस्टर सिंह परचून की दुकान किराये पर चलाता है| कुलदीप दुकान को अपना बता रहे हैं। वहीं बालिस्टर का कहना है कि उसने यह दुकान जनपद एटा थाना अलीगंज के गांव टपुआ निवासी सुखवीर से किराये पर ली है।
बालिस्टर पुत्र कृपाल सिह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा दुकान सुखबीर सिंह है जिसको खाली करानें के लिए कुलदीप शर्मा दबाब बना रहा है| कुलदीप शर्मा नें दुकान खाली करानें को लेकर उसका सामान फेंक दिया| इसके साथ ही जान से मारनें की नियत से कई फायर किये| जिससे वह बाल-बाल बच गया| बाद में कुलदीप शर्मा नें अपने दो वर्षीय बेटे प्रशान्त को गोली लगनें का आरोप लगाया|
घटना की सूचना पर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पाते ही उपनिरीक्षक रहीश खाँन, सिपाही, जय कुमार, भूपेन्द्र, संजय राय, जयकिशोर व राहुल आदि मौके पर आ गये| उन्होंने फायरिंग करनें के आरोप में कुलदीप शर्मा को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया और आरोपी कुलदीप के खिलाफ धारा 307,427,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| घायल बच्चे को उसकी मां पूजा देवी नें सीएचसी में उपचार कराया| इंस्पेक्टर संजय मिश्रा नें बताया कि मारपीट के दौरान कुलदीप शर्मा ने ही फायर किया था। उसके बेटे के हाथ में गोली लग गई। इससे कुलदीप शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है|