फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास खंड नवाबगंज के कुल 64 ग्राम पंचायत के लिए आरक्षण आया| जिससे दावेदारों में खलबली मची है| सियासी गणित बिगड़ने वाले आरक्षण नें कई दावेदारों का खेल बिगाड़ दिया| पढ़े प्रधान पद के लिए आरक्षण सूची –
अनुसूचित जाति का आरक्षण
स्यानी, हुसैनपुर बांगर, अमरापुर मजरा मकौड़ा, परिउली खरिदाई को महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है| वहीं अचरा तकीपुर, हादीदादपुर मई, चाँदपुर, पत्योरा, कढ़ीउली, बलीपुर, उस्मरपुर, पहाड़पुर मजरा अठसेनी को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है|
पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण
पैथानखुर्द बुजुर्ग, ईजौर, ललई, कनासी, नौगाँव, अठरुइया को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है| वहीं समैचीपुर, मजरा अठरुइया, ईमादपुर समैचीपुर, त्योरा, इस्माइलपुर, वीरपुर, फतेहपुर परिउली, फतनपुर, बिछौली, चंदूइया, साहबगंज, हथौड़ा, कुरार, क्कियोली को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया गया है|
महिला वर्ग के लिए आरक्षित
ज्योना, सलेमपुर,जिराऊ, बिजौरी, रुखैया खालिददादपुर, सलेमपुर त्योरी, फरीदपुर, बेग, लखनपुर, ज्योना, कोकापुर, रमापुर दवीर को महिला आरक्षित किया गया है|
सामान्य की श्रेणी के आरक्षित गाँव
अचरिया बाकरपुर, अलादादपुर, बबना, बराबिकू, भगौरा, भटासा, ढर्रा शादीनगर, देवरा महेसोना, गठवाया, गुठिना, जरहरी, खलवारा, कुतुबुद्दीनपुर,नगला केल, नौली, पिलखना, रजपालपुर, रसीदपुर मई, सैथरा, शिवरईमठ, सिलसंडा, तुकललैया को सामान्य आरक्षण किया किया किया है|