Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलापरवाही की जंग खा रहे दर्जनों नलकूप, किसान को बूंद-बूंद पानी की...

लापरवाही की जंग खा रहे दर्जनों नलकूप, किसान को बूंद-बूंद पानी की किल्लत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) खेतों की सिंचाई सुविधा के लिए स्थापित सरकारी नलकूपों की बदहाली खत्म नहीं हो रही है। नतीजतन किसानों को सिंचाई संकट से जूझना पड़ रहा है। विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि सिचाई विभाग की वर्क शॉप में लगभग 50 नलकूप के मोटर खराब पड़े है| किसान सिचाई को लेकर काफी परेशान है|
नलकूप विभाग के द्वारा संचालित जनपद में अधिकतर ट्यूबबेल पानी के आभाव में सूखे ही नजर आते है| धीरे-धीरे गर्मी बढने से अब नलकूपों के मोटर खराब होने की समस्या में इजाफा भी शुरू हो गया है| खेतों में आलू की खुदाई के बाद अधिकतर किसानों को खेत की सिचाई की जरूरत पड़ती है| विगत तकरीबन एक महीनें से फतेहगढ़ के बेबर रोड स्थित नलकूप विभाग की केन्द्रीय कार्यशाला में तकरीबन 50 नलकूपों के मोटर खराब पड़ें है| लेकीन उनको भरने वाला तार विभाग द्वारा उपलब्ध ना हो पानें से मोटरों में लापरवाही की जंग लग रही| नलकूप बंद होंने से किसान काफी समस्या में आ गया है|
वर्कशॉप के एई बच्चन लाल यादव नें जेएनआई को बताया कि उन्होंने डिमांड लखनऊ भेज दी थी| लेकिन तार उपलब्ध नही हो सका| जल्द तार मंगवाने का प्रयास किया जा रहा है| जल्द ही पर्याप्त तार उपलब्ध हो जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments