Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक से जा रही महिला को ट्रक नें रौंदा, हालत गंभीर

बाइक से जा रही महिला को ट्रक नें रौंदा, हालत गंभीर

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बाइक से अपने चचेरे भाई के साथ जा रही महिला को ट्रक नें टक्कर मार दी| जिससे उसके दोनों पैर कुचल गये| एक घंटे इंतजार के बाद एम्बुलेंस पंहुची तो महिला को सीएचसी लेकर आयी| जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थाना मेरापुर के ग्राम दिउरा निवासी 23 वर्षीय मोहनी पत्नी विकेश अपने मायके तेरा गढिया मोहम्मदाबाद पिता रघुवीर के घर आयी थी| जहाँ से वह नवाबगंज के ग्राम कड़ीउली निवासी बहन के घर आयी थी| सोमवार को अपने चचेरे भाई रंजित के साथ बाइक से गंगा नहाने के लिए निकली तो थाना नवाबगंज क्षेत्र के सिरोली-मोहम्मदाबाद मार्ग पर मौरम लदे ट्रक ने ग्राम बांसमई के निकट उसके पैरो को कुचल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी|
घटना की सूचना पर लगभग एक घंटे बाद एम्बुलेंस पंहुची और तब उसे सीएचसी ले जाया गया| सीएचसी से उसे रिफर कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments