फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) भ्रष्टाचार के मामले में डीएम के आदेश के बाद भी मुकदमा दर्ज करानें से बच रहें जिम्मेदारों नें आखिर जेएनआई में इस सम्बन्ध में शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करा दिया| अब यदि सही से जाँच हुई तो उसकी आंच की जद में कई जिम्मेदार आयेंगे|
दरअसल जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के बीते 17 फरवरी को विकास खंड राजेपुर के ग्राम दौरातपुर चकई में डीएम नें अपनी चौपाल लगायी| शौचालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से ना करने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये थे| जिसके बाद भी जिम्मेदार मुकदमा दर्ज करनें से पहरेज कर रहे थे| जिसके चलते बीते दिन जेएनआई नें यह समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था|
खबर प्रकाशित होनें के बाद शनिवार को खंड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्यय नें थाने में निर्वतमान प्रधान पति लईक खां के खिलाफ तहरीर दी|
यह भी पढ़े-डीएम के आदेश पर इज्जत घरों की हुई जाँच, मुकदमा दर्ज करनें में परहेज