Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTआवारा सांड की टक्कर से बाइक सबार युवक की मौत

आवारा सांड की टक्कर से बाइक सबार युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) आवारा सांड से टकराकर बाइक सबार युवक  की मौत हो गयी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहिला गंगानगर निवासी विवेक कुमार पुत्र रामप्रताप सिंह नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि उनका छोटा भाई 28 वर्षीय हरमेंश 15 फरवरी को नीब करोरी के निकट ग्राम बहादुर नगला में एक तेरवीं संस्कार में शामिल होनें के लिए गया था| वहां से वह बाइक से वापस लौट रहा था| तभी आवारा जानवर की टक्कर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया|
उसे सीएचसी में भर्ती किया गया| लेकिन हालत गंभीर होनें पर उसे रिफर कर दिया गया| परिजन निजी वाहन से उसे सैफई ले जा रहे थे तभी उसकी रास्ते में मौत हो गयी| हरमेश की मौत से उनकी माँ अनार कली का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|  प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments