फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे निर्माण कार्यों में लापरवाही करने वाली संस्थाओं को कड़ी फटकार लगी|
जिलाधिकारी नें रम्मना गुलजार बाग पीएचसी का कार्य मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नें जल निगम को तेजी के साथ एफएसटीपी का निर्माण कार्य करनें को कहा। विगत वर्ष पूर्व एफएसटीपी के निर्माण हेतु बजट प्राप्त हो गया था । देरी से काम शुरू कराने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम से मांगा स्पष्टीकरण। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य/भवन निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्यों में मिली लापरवाही तो संबंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। भवन निर्माण में लेंटर के समय स्वयं जेई की मौजूदगी में कार्य कराया जाए । डीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी भी विभाग ने संबंधित विभाग से एनओसी लिये बिना निर्माण कार्य कराया तो होगी कार्यवाही।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि रहे|
निर्माण कार्यों में लापरवाही मिली तो होगी एफआईआर
RELATED ARTICLES