Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआरोग्य मेले से डीएम को चिकित्सक सहित सात मिले गायब

आरोग्य मेले से डीएम को चिकित्सक सहित सात मिले गायब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र  सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनाबाद फैजबाग पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का औचक निरीक्षण किया। जहाँ उन्हें चिकित्सकों सहित सात कर्मचारी गायब मिले| जिसनें स्पष्टीकरण तलब किया गया है|
डीएम नें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनबाद का निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें डा0 स्मिता त्रिपाठी, डा0 अल्का गुप्ता, विश्व मोहिनी एएनएम, सुमन पाण्डेय एएनएम, रंजीत सीएचओ, संजय कुमार एसएमटीवी, एवं पीएचसी फैजबाग में विपिन कुमार आरोग्य मित्र अनुपस्थित पाए गए। जिससे जिलाधिकारी खफा हो गये| उन्होंने गायब सभी स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये|
रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनबाद पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 27 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 14 व्यक्तियों के कोविड 19 टेस्ट किए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फैजबाग में 15 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
पीएचसी परिसर में मिला अबैध कब्जा 
डीएम को निरीक्षण के दौरान पीएचसी रोशनबाद में परिषर की भूमि पर मिला अवैध कब्जा व जिलधिकारी ने स्वयं पशुओं को खुलवाकर चेतावनी दी|  यदि आज ही भूमि खाली नहीं की तो एफआईआर की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने पीएचसी की पूरी भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने एवं परिसर के चारो ओर मनरेगा से बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कराकर पीएचसी की भूमि संरक्षित करने के निर्देश दिये|
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फैजबाग में पुरानी-जर्जर बिल्डिंग पाई गई।  जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग से जर्जर बिल्डिगों का मूल्यांकन कराकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments