Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेशभक्ति नाटक के माध्यम से किया चौरी-चौरा आन्दोलन का चित्रण

देशभक्ति नाटक के माध्यम से किया चौरी-चौरा आन्दोलन का चित्रण

:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को मेला श्रीरामनगरिया के सांस्कृतिक पाण्डाल में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर चौरी चौरा शताब्दी समारोह कार्यक्रम का डीएम मानवेन्द्र सिंह नें शुभारम्भ ।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें चौरी -चौरा कार्यक्रम में चौरी-चौरा के विषय में संक्षिप्त रूपरेखा से अवगत कराया। ब्लैक फाॅक्स थियेटर ग्रुप द्वारा चौरी-चौरा आन्दोलन विषय पर नाट्क प्रस्तुत कर जागरूक किया गया। वंशिका पैंसिया कविता पाठ (भूल चुके हो चार फरवरी, याद दिलाने आई हूॅ) प्रस्तुत की गई। एनएकेपी डिग्री काॅलेज की छात्राओं द्वारा काकोरी घटना पर देशभक्ति नाटक प्रस्तुत किया।
एनएकेपी इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार किया गया।
डीएम मानवेन्द्र सिंह ने एसपी अशोक कुमार मीणा व सीडीओ नें इण्टर-स्कूल परीक्षा में अब्बल छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट अध्यापकों, चैरी चैरा कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने चौरी चौरा शताब्दी समारोह के भव्य आयोजन पर जताई प्रशंसा। चौरी चौरा शताब्दी समारोह से प्रसिद्ध मेला श्री रामनगरिया के सांस्कृतिक पाण्डाल का शुभारम्भ हुआ है। चौरी चौरा गोरखपुर जनपद का गांव है। चौरी चौरा ग्राम में 04 फरवरी 1922 में 19 क्रांतिकारियों को फांसी पर चढा दिया गया था जिसकों अग्रेजी सरकार ने एक काण्ड का नाम दे दिया था। चौरी चौरा आंदोलन में 19 क्रांतिकारियों की याद में मुख्यमंत्री द्वारा 4 फरवरी 2021 से पूरे प्रदेश में चौरी -चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ किया गया है। पूरे वर्ष शहीद सपूतों की मसाल के रूप में लगातार इसी तरह जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन कराकर जनसामान्य को राष्ट्रएकता से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments