Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUP NEWSरोडबेज बस में लगी भीषण आग, चालक-परिचालक नें कूदकर बचायी जान

रोडबेज बस में लगी भीषण आग, चालक-परिचालक नें कूदकर बचायी जान

अलीगढ़: थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल स्थित सैटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड में रेन बसेरे के पास  खड़ी राजस्थान रोडवेज की बस सोमवार सुबह अचानक आग का गोला बन गयी। घटना के वक्त बस के चालक- परिचालक गाड़ी बंद कर सो रहे थे। स्थानीय लोगों ने शोर-शराबा कर और बस के शीशे तोड़कर उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया। आग में  परिचालक की टिकट मशीन, टीजर बुक, बैग और उसमे रखा टिकट बिक्री का कैश भी जलकर राख हो गया। तीन दमकल ने पहुंचकर लगी आग पर काबू पाया। इससे बस स्टैंड में खलबली मची रही।
अचानक लगी आग
अलीगढ़ -जयपुर के मध्य चलने वाली राजस्थान रोडवेज की डबल डेकर स्लीपर जयपुर डीलक्स डिपो की बस रात 11बजे जयपुर से चलती है। यह बस अलीगढ़ में सुबह करीब 6:30 बजे पहुंच जाती है। बस दोपहर 12:30 बजे अलीगढ़ से जयपुर रवाना होती है। सोमवार सुबह बस की सवारियों को उतार कर बस चालक रमेश प्रजापति व परिचालक दान सिंह  बस बंद कर उसमें सीट पर ही सो गए। सुबह करीब 8:30 बजे बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। इस बीच बस स्टैंड  पर मौजूद रोडवेज स्टाफ कर्मियों ने जानकारी होने पर बस में सो रहे चालक- परिचालक को शोर मचाते हुए पहले जगाने की काफी कोशिश की, लेकिन उनके न जागने पर बस के शीशे तोड़कर दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
आग में  चालक, परिचालक के सामान के साथ ही टिकट मशीन, बैग और टिकट के बदले मिला कैश भी आग में जलकर राख हो गया। इधर आग लगने की खबर पर बन्ना देवी फायर बिग्रेड स्टेशन से तीन दमकल आग बुझाने पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बस में आग शार्ट सर्किट से लगी है,फिर भी कारणों की जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments