Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर से ले जाकर युवक की पीटकर हत्या का आरोप, तीन पर...

घर से ले जाकर युवक की पीटकर हत्या का आरोप, तीन पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) बीते दिन घर से ले जाकर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया| पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| तहरीर के आधार पर पुलिस नें तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम हथौड़ा निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र राजेन्द्र जाटव की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| मृतक के भाई रविन्द्र जाटव नें थाना पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी| रविन्द्र नें तहरीर में कहा कि बीते दिन दोपहर 1 बजे गाँव के ही देशराज प्पुत्र सुखराम, कश्मीर पुत्र लालमन, निर्वेश पुत्र जबाहर उसके भाई मुकेश को घर से बुलाकर ले गये| इसके बाद उसको नशा कराकर उसके साथ मारपीट की| मारपीट के दौरान उसकी हत्या कर दी| आरोपी निर्वेश अपनी कार में ही मुकेश के शव को लेकर बीती शाम 5 बजे उसके घर पहुंचा।
पुलिस नें मृतक के भाई रविन्द्र की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| सीओ राजवीर व थानाध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार नें मौके पर जाकर पड़ताल की| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| थानाध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार नें जेएनआई को बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही होगी| जाँच की जा रही है| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments