Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसर्राफा व्यापारी के कर्मचारी से 30 लाख की लूट, घटना छिपाती रही...

सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी से 30 लाख की लूट, घटना छिपाती रही खाकी

सुलतानपुर: कोतवाली नगर के अमहट चौराहे के करीब प्रतापगढ़ जिले के सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी से बदमाशों ने असलहे के बल पर 30 लाख रुपये लूट लिया। गुरुवार की देर रात हुई घटना की शिकायत के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं है। इंटरनेट मीडिया पर जब घटना की सूचना वायरल हुई तो पुलिस ने सक्रियता दिखाई। शुक्रवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी और ई र‍िक्‍शा चालक को कोतवाली में लाकर पूछताछ की जा रही। एसपी के निर्देश पर लूट का मुकदमा भी दर्ज किया गया।
देहात कोतवाली के ज्ञानीपुर गांव निवासी पन्नालाल सोनी प्रतापगढ़ जिले में सर्राफा व्यवसायी प्रताप खंडेलवाल की दुकान में कर्मचारी है। गुरुवार की रात वह 30 लाख रुपये लेकर दिल्ली से जेवर खरीदने जा रहा था। पयागीपुर चौराहे पर ई रिक्शा से वह अमहट चौराहा बस पकड़ने जा रहा था कि बाइक सवार बदमाश पहुंचे और असलहा लगाकर रुपये लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस घटना को संदिग्ध बताते हुए दबा दिया। शुक्रवार की सुबह व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक को फोन किया। वहीं घटना की सूचना इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो गई। इसके बाद एसपी अमहट चौराहे पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कर्मचारी व ई रिक्शा चालक को कोतवाली ले जाकर पूछताछ किया।
घटना की जांच के लिए एसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला व सीओ बल्दीराय विजयमल सिंह यादव को लगाया है। इसके साथ स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव और नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पड़ताल कर रहे हैं। ‌ पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मामले का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। ई रिक्शा चालक व कर्मचारी दोनों अलग-अलग बयान दे रहे है। फिलहाल तफ्तीश कर जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments