Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEप्रधानाध्यापक नें माँ-बेटी को पीटा, ग्रामीणों नें काटा गदर

प्रधानाध्यापक नें माँ-बेटी को पीटा, ग्रामीणों नें काटा गदर

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) प्राथमिक विद्यालय अलेपुर की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने भाई-बहन को छोड़ने स्कूल गई छात्रा को जमकर पीट दिया| जब माँ विरोध करने गयी तो उसके साथ भी मारपीट की| जिसके बाद हंगामा हो गया| ग्रामीणों नें विद्यालय की घेराबंदी कर दी| मामले के सम्बन्ध में थाने में तहरीर दी गयी| बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर निवासी साधना पुत्री प्रेम सिंह अपनी बहन कामिनी व भाई विकास को छोड़ने प्राथमिक विद्यालय अलेपुर गयी थी| विकास और कामिनी कक्षा चार में पढ़ाते हैं| साधना नें आरोप लगाया कि इंचार्ज हेडमास्टर नगमा सिद्दीकी ने उसके साथ अभद्रता की| जब इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गयी| जब साधना की माँ सुशील देवी मौके पर पंहुची तो उसके साथ भी हाथापाई की|
कुछ देर में ही विद्यालय में काफी संख्या में ग्रामीण आ धमके और हंगामा शुरू कर दिया| जानकारी होनें पर पुलिस भी आ गयी| साधना की माँ सुशीला देवी पुलिस को तहरीर दी| हंगामा होने से इंचार्ज प्रधानाध्यापिका बेहोश हो गईं तो अन्य शिक्षक उन्हें बीआरसी ले गए। हेडमास्टर का कहना है कि उन्होंने साधना के साथ मारपीट नहीं की। जबकि उसकी माँ  सुशीला ने विद्यालय आकर मारपीट कर दी। थानाध्यक्ष आरके रावत व बीईओ शिवशंकर मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। साधना बाबा रामरक्षपाल इंटर कॉलेज की छात्रा है|

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments