Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुड़गाँव में 14 लाख बकाया बिजली बिल व खस्ता हाल सड़क देख...

मुड़गाँव में 14 लाख बकाया बिजली बिल व खस्ता हाल सड़क देख डीएम खफा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारीयों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली| बिजली विभाग का लाखों बकाया, पीडब्लूडी की अनदेखी, लेखपाल की लापरवाही सामने आयी| जिस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाकर बिजली विभाग को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द बकाया बिजली बिल जमा कराया जाये जो बिल जमा ना करे उसका कनेक्शन काट दिया जाये|
विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम मुड़गाँव में डीएम की चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई| जिसके चलते उन्होंने ग्रामीणों की फरियाद सुनी| महिला आशा देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार नें कहा कि विरासत के सभी कागजात देनें के बाद भी लेखपाल अजीत नें अपनी तक विरासत नही बनायी| जिस पर डीएम नें कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने बताया गया कि गाँव में 14 लाख बिजली का बिल बकाया है| जिस पर डीएम का पारा चढ़ गया| उन्होंने बिजली कर्मियों को निर्देश दिये कि यदि ग्रामीण बिजली का बकाया बिल जमा ना करें तो उनका कनेक्शन काट दिया जाये|
आंगनबाड़ी कार्यकात्री शशि राशन की जानकारी नही दें सकी| पीतम नगला की चन्द्रकला नें डीएम से कहा कि उसके मजरे में विकास नही हुआ| जिस पर उन्होनें एसडीएम सदर अनिल कुमार को निर्देश दिये कि जाँच कर आगे की कार्यवाही करें| टूटी सड़क देखकर डीएम नें पीडब्लूडी के एक्सिशन की फटकार लगा लगा दी|  एक्सियन नें लगभग 20 दिन में सड़क निर्माण कराने का भरोसा दिया| नलकूप विभाग के जेई राजवीर के विलम्ब से पंहुचने पर डीएम का पारा सातवें आसमान पर आ गया| खफा डीएम नें सभी नलकूपों की जाँच करानें के निर्देश दिये| ग्रामीण सुरेश पाल ने कहा कि डीएम के आने की भनक लगते ही अधिकारियों नें टीकाकरण कराया| पहले नही हुआ|
एसडीएम सदर अनिल कुमार मोहम्मदाबाद सीओ सोहराब आलम इनके साथ उनके साथ खंड विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० वंदना सिंह, पीडी राजमणि वर्मा, कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, सचिव विनय कुमार आदि रहे|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments