फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घर में घुसकर मारपीट करने एक मामले में लेखपाल सहित पांच के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दर्ज किया गया है| जिससे लेखपाल सहित पांचों आरोपियों की कानूनी दिक्कते बढ़ सकती है| वादी के अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी की दलील सुनने के बाद न्यायालय ने परिवाद दर्ज करते हुए 14 फरवरी की तिथि नियत की है।
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला मेमरान निवासी जितेन्द्र नाथ मिश्रा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे जितेन्द्र नें न्यायालय को बताया है कि मेरे पुत्र और बधू के बीच में मतभेद चल रहा है| जिससे दोनों नें सम्बंध विच्छेद भी कर रखें हैं| बीते 5 मई 2020 को पुत्र बधू के आक्रोशित होकर घर से चले जाने के बाद उसके परिजन विनोद कुमार पांडेय, श्याम नारायन पांडेय पुत्रगण राजबहादुर, इंद्रेशा पांडेय पत्नी विनोद कुमार, कुलदीप पांडेय पुत्र श्याम सुंदर निवासी मसेनी चौराहा भूसा मंडी व लेखपाल प्रमोद कुमार पांडेय पुत्र राजबहादुर, रिषभ पांडेय उर्फ तनू पुत्र प्रमोद पांडेय निवासी कादरीगेट चौकी के पीछे व तीन अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस आये और गालियां देते हुए सामान फेंकने लगे। खिड़की तोड़ डाली और लात-घूसों से मारा पीटा और मेरी पत्नी को जान से मारने की नियत से गला दबा दिया। पुत्र के हस्तेक्षप के बाद इन्ह लोगों ने छोड़ा। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गये।