फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जिलाधिकारी से की गयी शिकायत के चलते राजस्व व पुलिस टीम नें होलिका दहन की भूमि को कब्जा मुक्त कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर सोमवंशी में होलिका दहन की भूमि पर दबंगों का कब्जा था| बीते 24 दिसंबर को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से नीर बहादुर नें शिकायत की थी| शिकायत में कहा था कि गाँव के ही नरेश सिंह पुत्र हवलदार सचिन पुत्र नरेश ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किये हैं| डीएम के आदेश पर बुधवार को कानूनगो मनोज दीक्षित सत्येंद्र कुमार संजय कुमार धीरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और होलिका दहन की भूमि को कब्जा मुक्त कराया| इसके साथ ही सख्त चेतावनी दी गयी कि दोबारा कब्जा किया तो क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी|
गाँव में दरबार लगा थानाध्यक्ष ने सुनी समस्यायें
थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार नें प्राथमिक विद्यालय कड़क्का में चौपाल लगाकर ग्रामीण की समस्याओं से रूबरू हुए| पुलिस नें ग्रामीणों को नसीहत दी की छोटी-छोटी बातों को तूल देनें की जरूरत नही है| चौपाल में ग्रामीणों के लाइसेंस सत्यापन किये गये|