फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले के नवोदित वैज्ञानिक को एक गोष्ठी के बाद विज्ञान भारती नें सम्मानित किया| संगठन नें कहा कि यह जनपद के लिए गौरव की बात है कि एक प्रतिभा नें जिले का नाम विज्ञान के क्षेत्र के रोशन किया है|
नगर के बढ़पुर स्थित एक होटल में फर्रुखाबाद की विज्ञान भारती के द्वारा नेकपुर निवासी प्रिंस सिंह राठौर को सम्मानित किया गया| इंटर की परीक्षा पास करने के साथ ही प्रिंस नें एक 7 हजार रूपये कीमत का एक एसी डिजायन किया| जो प्रदूषण मुक्त और स्वच्छता के लिए लाभकारी है| प्रिंस के इस मॉडल को आईआईटी कानपुर से अनुमति मिल चुकी है| इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइन्स फेस्टिबल के इबेंट में नव भारत निर्माण के लिए पूरे देश में प्रथम स्थान मिला|
जिसके चलते विज्ञान भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ० बृजेश मिश्रा, महासचिव मनोज चतुर्वेदी, समन्वयक महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा, डॉ० अंजना दीक्षित, मानसी अग्निहोत्री, पारुल जैन मीनू राना व संरक्षक वीरेंद्र राठौर नें प्रिंस को प्रतीक चिन्ह और शाल उठाकर सम्मानित किया|