Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिलाबदर आरोपी को घर से पुलिस नें तमंचा सहित दबोचा

जिलाबदर आरोपी को घर से पुलिस नें तमंचा सहित दबोचा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जिला बदर आरोपी को पुलिस नें दबिश के दौरान उसके घर से ही अबैध हथियार सहित पुलिस नें गिरफ्तार किया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम जिठोली निवासी वीरपाल सिंह को जिला बदर किया गया था| पुलिस को सूचना मिली की आरोपी जिलाबदर होनें के बाद भी अपने घर पर रह रहा है| जिसके बाद दारोगा संजय मौर्य नें उसके घर में दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया| पुलिस नें उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व तीन कारतूस भी बरामद किये है|
शराब बनानें के उपकरण सहित आरोपी गिरफ्तार
दारोगा रमाशंकर पांचाल नें शराब बनाने के उपकरण और 5 लीटर कच्ची मदिरा सहित देवेंद्र निवासी कुइया गिरफ्तार किया है|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments