Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई-वे पर डीसीएम की टक्कर से बच्ची की मौत

हाई-वे पर डीसीएम की टक्कर से बच्ची की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) इटावा-बरेली हाई-वे पर बीती रात सड़क पार करने के दौरान बालिका की मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
दिल्ली के सिरसपुर सुनारवाली गली निवासी शान्तनु की 6 वर्षीय पुत्री जानवी थाना क्षेत्र के ग्राम गाँधी के निकट हाई-वे पर सड़क पार कर रही थी| उसी दौरान अचानक तेज रफ्तार डीसीएम नें उसे रौंद दिया| जिससे उसकी मौत हो गयी|  मृतका के पिता नें पुलिस को तहरीर दी| उसने बताया कि वह अपनी पत्नी आरती व बेटी जानवी के साथ ससुराल गांधी आया था| पहले पांचाल घाट पर गंगा स्नान किया उसके बाद ससुराल आया| सड़क पार करने के दौरान डीसीएम नें जानवी को कुचल दिया|
घटना की सूचना मिलने पर दारोगा सुबोध यादव नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments