फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी। पुलिस टीम नें विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की भी तलाशी ली गई। शहर में खुले शराब के ठेकों पर खड़ी भीड़ को भी पुलिस ने खदेड़ दिया। इसके साथ ही रोडबेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर भी तलाशी ली गयी|
वर्ष 2021 के आगमन का जश्न दिनभर लोगों के सिर चढ़कर बोलता रहा। शाम होते ही युवाओं की टोलियों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। एक-दूसरे को नए साल की मुबारकबाद देने का सिलसिला जोर शोर से चला। नव वर्ष के आगमन पर कोई अनहोनी न हो, इसके लिए एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस को सतर्क रहने के कड़े निर्देश दिए। पुलिस नें हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर क्षेत्र की सुरक्षा के तहत पुलिस ने हाईवे समेत होटलों और ढाबों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
गुरुवार को एसएस टीम के इंचार्ज मलिखान सिंह के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड के डॉग टीना के हेंडलर विपिन कुमार के साथ स्थानीय सूचना ईकाई के अबध किशोर दुबे नें पांचाल घाट, लाल दरवाज स्थित रोडबेज बस अड्डा, फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन, फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन, शहर के शॉपिंग मॉल आदि चेक किये|