Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध शस्त्र फैक्ट्री सहित दो आरोपियों को दबोचा

अबैध शस्त्र फैक्ट्री सहित दो आरोपियों को दबोचा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें भारी मात्रा में तमंचो और शास्त्र बनाने के उपकरण सहित दो शातिरों को गिरफ्तार किया|
प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव व एसओजी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा नें कासगंज पटियाली टिमरुआ सिरोमा नगरिया मजरा रामवीर चौहान पुत्र सूरज सिंह व विजय सिंह पुत्र उदयवीर को 14 तमंचा देशी 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व मोटर साइकिल प्लेटिना बरामद की गयी|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें बताया कि आरोपी शतिर किस्म के है और अबैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे थे| उन्हें पुलिस नें गिरफ्तार किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments